Art Festival Organized by Indian Government s Education Department औरंगाबाद में कला उत्सव में प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsArt Festival Organized by Indian Government s Education Department

औरंगाबाद में कला उत्सव में प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

विभिन्न विधा की प्रतियोगिता हुई आयोजित, विजयी प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में लेंगे भाग विजयी प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में लेंगे भाग फोटो- 11 सितंबर एयूआर 18 कैप्शन- अनुग्रह इंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 12 Sep 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
औरंगाबाद में कला उत्सव में प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कला उत्सव का आयोजन गुरुवार को अनुग्रह इंटर विद्यालय में किया गया। वर्ग 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम विजेता को राज्य स्तरीय कला उत्सव, पटना में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेना है। एकल नृत्य में सरस्वती शिशु मंदिर, औरंगाबाद के पुष्कर राज पंडित प्रथम, बीएलइंडो पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद के मन्नत सिंह द्वितीय तथा राजकीय कृत प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय देव की इशिका कुमारी को तृतीय घोषित किया गया।

समूह नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, शंकरपुर को प्रथम, कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय अंबा को द्वितीय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय पवई को तृतीय घोषित किया गया। एकल गायन प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय खुटहन के चंदन कुमार को प्रथम, उच्च विद्यालय, ओरा के वर्षा रानी को द्वितीय तथा अनुग्रह इंटर विद्यालय के सत्येंद्र कुमार को तृतीय घोषित किया गया। समूह गान प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय पवई को प्रथम, आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणेश नगर, मनिका को द्वितीय तथा उच्च विद्यालय, ओरा को तृतीय घोषित किया गया। नाटक प्रतियोगिता में अनुग्रह उच्च विद्यालय, मदनपुर के साक्षी एवं समूह को प्रथम, उच्च विद्यालय, घटराईन के अंकुश एवं समूह का द्वितीय तथा उच्च विद्यालय बैरावं के विकास कुमार एवं समूह को तृतीय घोषित किया गया। पारंपरिक कहानी वाचन प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय सिरिस की गुड़िया कुमारी को प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय, वार की प्राची कुमारी को द्वितीय घोषित किया गया। मूर्ति कला प्रतियोगिता में कन्या उच्च विद्यालय, अंबा की शिखा कुमारी को प्रथम, उच्च विद्यालय, कुटुंबा की पार्वती कुमारी को द्वितीय तथा उच्च विद्यालय, दोहरी के निशांत कुमार को तृतीय घोषित किया गया। तबला वादन प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर, औरंगाबाद के अंकित कुमार को प्रथम, राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के दिव्यम को द्वितीय तथा अनुग्रह इंटर विद्यालय, औरंगाबाद के कुमार गौरव को तृतीय घोषित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कन्या उच्च विद्यालय, अंबा की शिखा कुमारी को प्रथम, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय डिहुरी की शोभा कुमारी को द्वितीय एवं मध्य विद्यालय, एरोरा की आरुषि कुमारी को तृतीय घोषित किया गया। एपीओ सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि कला उत्सव में प्रतिभागियों की प्रतिभागिता हेतु सभी कोटि के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पत्र दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।