किशोर की बरामदगी को लगायी गुहार
औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के बसडीहा पंचायत मेहियां गांव से एक किशोर के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी अजय सिंह का 17 वर्षीय पुत्र बिट्टू...
औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के बसडीहा पंचायत मेहियां गांव से एक किशोर के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी अजय सिंह का 17 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार बीते तीन दिनों से लापता है। बिट्टू के पिता ने टंडवा थाना में अपने पुत्र का अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उनका पुत्र बिट्टू 1 अगस्त को घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। इस दौरान अपने स्तर से काफी खोजबीन की गई लेकिन अब तक पता नहीं चला है। थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि लापता मामले में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर युवक की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।