अमझर शरीफ के शिविर में आवेदनों का हुआ निष्पादन
65 आवेदन आवास निर्माण, 125 जॉब कार्ड, 9 राशनकार्ड और 19 आवेदन शौचालय निर्माण के लिए किए गए न न न न न न न न न न न न न न
हसपुरा प्रखंड के अमझर शरीफ पंचायत के बड़ी दरगाह पर प्रशासन की ओर से जन समस्याओं का निष्पादन ने के लिए शिविर लगाया गया। शिविर को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी व विकास योजनाओं का लाभ सुगमता पूर्वक लोगों को मिले। इसी उद्देश्य को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा कार्यक्रम संचालित की जा रही है। कार्यक्रम में विभन्नि विभागों के अलग-अलग स्टाल लगाए गए। सभी स्टालों पर संबंधित विभाग के आवेदन लिए गए। वहीं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभन्नि कल्याणकारी, विकास योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। शिविर में वृद्धा पेंशन के 2 आवेदन आए, उसे शिविर में निष्पादन किया गया। एक शौचालय के लिए आवेदन को भी निष्पादन किया गया। एक-एक जन्म और मृत्यु प्रमाण पर बनाए गए। आरटीपीएस स्टॉल पर एक-एक आय, आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनाए गए। जमीन से जुड़े परिमार्जन के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ उसे सीओ कौशल्या कुमारी ने ऑन द स्पोट निष्पादन किया। कृषि स्टॉल पर कृषि समन्वयक अशोक कुमार और किसान सलाहकार मृतुंजय कुमार को किसान सम्मान निधि योजना के लिए 5 आवेदन प्राप्त हुआ। निष्पादन के लिए बीओ के पास भेजा गया। बीडीओ ने बताया कि 65 आवेदन आवास निर्माण, 125 जॉब कार्ड, 9 राशनकार्ड और 19 आवेदन शौचालय निर्माण के लिए प्राप्त हुए है। सभी आवेदनों को जांच कर उनके योजनाओं का लाभ जल्द ही दिया जाएगा। बीपीआरो वीरेंद्र चौधरी सहित ब्लॉक और अंचल कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।