ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार औरंगाबादबाइक से शराब की खेप ले जा रहा युवक रिसियप में धराया

बाइक से शराब की खेप ले जा रहा युवक रिसियप में धराया

कुटुंबा में शराब बेचने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार अंबा में एक बोतल विदेशी शराब के साथ पांच...

बाइक से शराब की खेप ले जा रहा युवक रिसियप में धराया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,औरंगाबादSat, 21 Jan 2023 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रिसियप पुलिस ने बाइक से शराब की खेप ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक अमित कुमार शर्मा अंबा थाना क्षेत्र के रतिखाप गांव का निवासी है। बाइक से 375 एमएल का सात बोतल विदेशी शराब, 180 एमएल का 143 बोतल मसालेदार शराब तथा इतनी ही मात्रा का 91 बोतल देसी शराब बरामद हुई है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एक युवक बाइक से शराब की खेप लेकर आ रहा था। थाना मोड़ के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसके बाद उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया और शराब समेत बाइक जब्त कर ली गई। शराब बेचने के आरोप में कुटुंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के विशुनपुर खैरा निवासी जितेंद्र चौधरी व उसके पिता रामचंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि उनके द्वारा शराब की तस्करी करने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। घर के समीप से दो लीटर महुआ शराब बरामद हुई।

एक बोतल विदेशी शराब के साथ पांच धराए

अंबा पुलिस ने 180 एमएल के एक बोतल विदेशी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में डिहरी थाना क्षेत्र के भेड़िया निवासी रवि सिंह, कुमार निशांत, अक्षय कुमार, रविंद्र सिंह तथा प्रताप कुमार सिंह अलार्म शामिल है। ये स्कॉर्पियो से हरिहरगंज की ओर से आ रहे थे। अंबा चौक के समीप पुलिस की वाहन जांच में इनकी गाड़ी से एक बोतल शराब बरामद हुआ। ऐसी स्थिति में पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी भी जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि इस मामले में बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है।

शराब सेवन के आरोप में एक दर्जन धराए, सनहा दर्ज

कुटुंबा, अंबा व रिसियप पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सात को कुटुंबा पुलिस ने तीन को अंबा पुलिस ने तथा दो को रिसियप पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुटुंबा थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरा बगाही निवासी पवन कुमार, दुधमी निवासी बचेस राम, दिनेश राम, परीखा राम व मुनीम राम तथा कुटुंबा के परीखा राम व करीमन राम का नाम शामिल है। अंबा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में गाजीपुर के दयानिधि, फेसर थाना क्षेत्र के खैरा निवासी श्रीराम कुमार तथा बड़का गांव निवासी आशुतोष कुमार सिंह के नाम शामिल हैं। रिसियप थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में जसोईया के अनिल कुमार व बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया निवासी मुकेश पासवान का नाम शामिल है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें