देव में दो दिवसीय पातालगंगा महोत्सव का होगा आयोजन
बैठक कर लिया गया निर्णय, 13 और 14 नवंबर को किया जाएगा आयोजन प्ता ने किया। सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि इस महोत्सव को कैलेंडर में शामिल करने और इसके आयोजन के लिए...
देव प्रखंड अंतर्गत पातालगंगा में आगामी 13 और 14 नवंबर को पातालगंगा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर रविवार को देव प्रखंड के बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सूर्यदेव यादव ने की वहीं संचालन संयोजक दीपक गुप्ता ने किया। सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि इस महोत्सव को कैलेंडर में शामिल करने और इसके आयोजन के लिए 25 लाख रुपए आवंटन की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि पातालगंगा धार्मिक तीर्थ स्थल है। इसके ऐतिहासिक महत्व से लोगों को अवगत कराने की जरूरत है। पातालगंगा मठ की 40 एकड़ भूमि होने के बावजूद भी ना तो इस स्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा मिला और ना ही इसका विकास हो पाया। पातालगंगा महोत्सव आयोजित कर इस जगह से लोगों को अवगत कराया जाएगा। कहा कि ब्रह्मचारी ज्ञानी नंद बाबा द्वारा प्रकट गंगा और त्रिकोण आकार के कुंड में स्नान करने से महिलाओं को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने की महत्ता है। इस धार्मिक महत्व वाले पातालगंगा को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में कहा गया कि महोत्सव की रूपरेखा तय की जाएगी। इसके लिए अगली बैठक 17 अगस्त को आयोजित होगी। बैठक में कहा गया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां भव्य मेला लगता है जिसे कुटिया मेला के नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर सहसंयोजक उपेंद्र यादव, रामजी सिंह, सुरेंद्र यादव, कंचनदेव सिंह, संजय पाठक, सूरजदेव पाठक, उपेंद्र यादव, कृष्णा दुबे, रामधारी सिंह, मनोज परमार, मधुसूदन त्रिवेदी,निखिल कुमार, योगेश यादव उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।