बुनकरों को प्रशिक्षण देने के लिए कार्यक्रम की हुई शुरूआत

30 बुनकरों को दिया जाएगा प्रशिक्षण एयूआर 10 कैप्शन- शुक्रवार को ओबरा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते महाप्रबंधक मो....

बुनकरों को प्रशिक्षण देने के लिए कार्यक्रम की हुई शुरूआत
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 2 Aug 2024 04:30 PM
हमें फॉलो करें

वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट वर्कशॉप का शुभारंभ ओबरा प्रखंड के खरांटी में किया गया। यह कार्यक्रम वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अंतर्गत उपेंद्र महारथी शिल्प संस्थान के द्वारा कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कारीगरों को कालीन बुनाई में निपुण बनाना है। इसका उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मो. अफ्फान, बीडीओ युनूस सलीम, उद्योग विस्तार पदाधिकारी अरविंद कुमार, डिजाइनर सौरभ मिश्रा, शत्रुघ्न कुमार ने किया। प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले 30 बुनकर मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बुनकरों को निपुण बनाना है। यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कराया जाएगा। बुनाई की कला में उन्हें निपुणता प्रदान की जाएगी। कहा गया कि बुनकरों को प्रशिक्षण देकर उनके कौशल को बढ़ाया जाएगा ताकि वह अधिक उत्पादन कर अपनी आय को बढ़ा सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 50 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी लोग मेहनत और लगन से प्रशिक्षण में भाग लें और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएं। प्रशिक्षण के रूप में सौरभ मिश्रा ने बुनकरों को कालीन उत्पादन और बुनाई के हुनर के साथ ही डिजाइन की जानकारी देंगे। पहले बैच में 30 बुनकर शामिल हो रहे हैं जिसमें 27 महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं। कहा गया कि कालीन निर्माण और बिक्री में काफी स्कोप है। जरूरत है कि उचित प्रशिक्षण लेकर निपुणता के साथ इसमें काम किया जाए। इस अवसर पर कई पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें