आकांक्षी जिला के तहत बैठक का हुआ आयोजन
औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत मास्टर प्रशिक्षक और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के साथ बीपीएमयू की बैठक संपन्न हुई। मदनपुर प्रखंड के बीआरसी भवन में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर...
औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत मास्टर प्रशिक्षक और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के साथ बीपीएमयू की बैठक संपन्न हुई। मदनपुर प्रखंड के बीआरसी भवन में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर की अध्यक्षता में मास्टर प्रशिक्षक के साथ बीपीएमयू की बैठक संपन्न हुई। पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर शुभम वाघ और गांधी फैलो प्रियंका भारती, बीपीएम सौरभ कुमार, मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार पाठक, अनिल रविदास और हरिओम पांडेय के सहयोग से बैठक संपन्न हुई। मास्टर ट्रेनर ने चेतना सत्र, विद्यालय समय प्रबंधन, चाइल्ड प्रोफाइल, मिशन दक्ष, बाल संसद, पुस्तकालय आदि अवधारणा पर जोर दिया गया। विद्यालय और समुदाय को जोड़ने पर जोर दिया गया। चेतना सत्र को कैसे रोचक बना सकते है, बाल सांसद को गठित करने के फायदे और बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।