विशिष्ट शिक्षक के रूप में 343 ने प्राप्त किया नियुक्ति पत्र
औपबंधिक नियुक्ति पत्र के साथ शिक्षकों को दिया गया विद्यालय पदस्थापन व योगदान प्रपत्र, 1 से 7 जनवरी के बीच करना है योगदान

कुटुंबा प्रखंड में स्थानीय निकाय के 343 शिक्षकों ने सोमवार को बीआरसी में औपबंधिक नियुक्ति पत्र, पदस्थापन पत्र व योगदान प्रपत्र प्राप्त किया। पहले चरण में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता पूर्वक काउंसलिंग पूरा करने वाले शिक्षक इसमें शामिल हैं। बीईओ राजनारायण राय की देखरेख में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ग 1 से 5 तक के 218 सामान्य शिक्षक तथा 42 उर्दू शिक्षक, वर्ग 6 से 8 तक के 40 शिक्षक, वर्ग 9 से 10 तक के 38 शिक्षक तथा वर्ग 11 से 12 तक के 5 शिक्षकों ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। कुल 384 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाना था जिसमें 343 शिक्षकों ने प्राप्त कर लिया है। शेष 41 शिक्षक मंगलवार को अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं। वर्ग 1 से 5 तक के 14 सामान्य शिक्षक तथा 2 उर्दू शिक्षक, वर्ग 6 से 8 तक के 15 शिक्षक, वर्ग 9 से 10 तक के 9 शिक्षक तथा वर्ग 11 से 12 तक के 1 शिक्षक ने पहले दिन नियुक्ति पत्र प्राप्त नहीं किया है। बीईओ ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में राज्य कर्मी का दर्जा दे रही है। उन्हें बीपीएससी शिक्षकों की भांति सुविधाएं मिलेंगी। जिन शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिया है, वे 1 से 7 जनवरी के बीच विद्यालय में अपना योगदान देंगे। नियुक्ति पत्र वितरण के लिए काउंटर की व्यवस्था की गई थी इसलिए शिक्षकों को कोई परेशानी नहीं हुई। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों से काउंसलिंग से जुड़े दस्तावेज व आधार कार्ड की छाया प्रति ली गई। इस मौके पर बीपीएम रंजीत कुमार व हिमांशु कुमार, बीआरपी रविंद्र ठाकुर, रंजीत प्रसाद, जितेंद्र सिंह, आशा कुमारी, लेखपाल अविनाश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।