3 30 Crore Fund Approved for Renovation of Irrigation Canals in Kutumba Constituency बटाने-बतरे नहर के जीर्णोद्धार को 3.30 करोड़, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad News3 30 Crore Fund Approved for Renovation of Irrigation Canals in Kutumba Constituency

बटाने-बतरे नहर के जीर्णोद्धार को 3.30 करोड़

किसानों में खुशी, शीघ्र कार्य शुरू होने की उम्मीद 0 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इस परियोजना की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कार्य शीघ्र शुरू होने की

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 6 Sep 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
बटाने-बतरे नहर के जीर्णोद्धार को 3.30 करोड़

कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के खेतों को सिंचित करने वाली बटाने और बतरे नहर के जीर्णोद्धार के लिए 3.30 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इस परियोजना की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है। स्थानीय विधायक राजेश कुमार के निजी सहायक रामपति राम ने बताया कि नहरों के जीर्णोद्धार के बाद खेतों तक पानी की आपूर्ति सुगम होगी। इससे न केवल सिंचाई में सुधार होगा, बल्कि पानी की बर्बादी भी रुकेगी। लंबे समय से किसान इन नहरों की मरम्मत की मांग कर रहे थे। विधायक ने इस मुद्दे को कई बार विधानसभा में उठाया था।

उनके प्रयासों के बाद परियोजना को मंजूरी मिली है। नहरों के सुधरने से क्षेत्र के किसानों को फसल उत्पादन में लाभ की उम्मीद है। किसानों का कहना है कि खराब नहरों के कारण खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता था, जिससे फसल प्रभावित होती थी। हर्ष जताने वालों में नीलम सिंह, सविता देवी, संतन सिंह, जगन यादव, रविंद्र कुमार सिंह, उदल मेहता, जितेंद्र मेहता, राजदेव मेहता, बिट्टू कुशवाहा, राहुल मेहता, नंदू मेहता, रामाशीष यादव, अशोक यादव, युगल यादव, अकबर अली, दिलीप यादव, संतोष यादव, सत्येंद्र यादव, नंदकिशोर यादव, शेखर गुप्ता, विनोद गुप्ता, सरजू यादव, कृष्ण यादव, उदय मेहता, सिकंदर मेहता, सरोज यादव, राकेश मेहता आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।