गणतंत्र दिवस को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला
कुटुंबा प्रखंड में 25वां आदर्श कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गणतंत्र दिवस पर खेला जाएगा। बिराज बिगहा और नवीनगर की टीमों ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। आयोजन में कई सदस्यों का सराहनीय...
अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के शहीद वीर भगत सिंह स्टेडियम पिपरा बगाही में पिछले दिनों से जारी 25वां आदर्श कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गणतंत्र दिवस के दिन खेला जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष संदीप सिंह व सचिव राजा सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि पहले सेमीफाइनल मैच में बिराज बिगहा की टीम ने मटपा को हराकर फाइनल में अपना जगह बनाया। इसी तरह दूसरे सेमीफाइनल में नवीनगर की टीम ने उज्जैनी को हराकर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। फाइनल मुकाबला बिराज बिगहा व नवीनगर के बीच खेला जाएगा। संरक्षक राकेश सिंह ने बताया कि आयोजन में अध्यक्ष-सचिव समेत सोनू सिंह, मुकेश सिंह, मोनू सिंह, रिंकू सिंह, प्रिंस सिंह, सुमित सिंह, गोलू सिंह, अवध किशोर पाठक, भास्कर भारद्वाज, विकास सिन्हा, मोहित सिन्हा, रोहित सिन्हा, रौशन सिंह, शुभम सिंह, ओमप्रकाश विश्वकर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।