240 Liters of Illegal Alcohol Seized by Madanpur Police Suspect Fleeing the Scene 240 लीटर देसी शराब लदी कार जब्त, कारोबारी फरार, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad News240 Liters of Illegal Alcohol Seized by Madanpur Police Suspect Fleeing the Scene

240 लीटर देसी शराब लदी कार जब्त, कारोबारी फरार

मदनपुर पुलिस ने कठरी बगीचा के पास से 240 लीटर देसी शराब लदी एक कार जब्त की। गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी की गई, लेकिन कारोबारी फरार हो गया। कार से आठ बोरे में शराब मिली। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 29 Dec 2024 09:21 PM
share Share
Follow Us on
240 लीटर देसी शराब लदी कार जब्त, कारोबारी फरार

मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कठरी बगीचा के समीप से 240 लीटर देसी शराब लदी एक कार जब्त की है। अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कारोबारी कार से शराब की खेप लेकर जा रहा है। इस आधार पर नाकेबंदी की गई। कारोबारी बगीचा के समीप कार छोड़कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर कार से आठ बोरे में प्लास्टिक में भरी देसी शराब मिली। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और कारोबारी का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मारपीट मामले के नामजद अभियुक्त उचौली निवासी कमलेश पासवान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शराब पीकर हंगामा मचाने के आरोप में मनिका के हरक साव पकड़े गए हैं। इनके विरुद्ध भी आवश्यक कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।