ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार औरंगाबाद जिले में 1679 लोगों को पड़ा कोविड-19 का टीका

जिले में 1679 लोगों को पड़ा कोविड-19 का टीका

औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।जिले में मंगलवार को 1679 लोगों को कोविड-19 का टीका पड़ा। इस आशय की जानकारी डीपीएम डॉ कुमार मनोज ने दी है। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के डीआरसीसी में 70, सदर अस्पताल...

 जिले में 1679 लोगों को पड़ा कोविड-19 का टीका
हिन्दुस्तान टीम,औरंगाबादTue, 23 Mar 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में मंगलवार को 1679 लोगों को कोविड-19 का टीका पड़ा। इस आशय की जानकारी डीपीएम डॉ कुमार मनोज ने दी है। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के डीआरसीसी में 70, सदर अस्पताल में 120, पुलिस लाइन में 60, पीएचसी, जम्होर में 40, एपीएचसी नौगढ़ में 30, पीएचसी, दाउदनगर में 60, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में 122, एपीएचसी सुंदरगंज में 170, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में 97, एपीएचसी वार में 51, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में 60, एपीएचसी खुदवा में 116, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में 80, एपीएचसी कासमा में 10, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव में 88, एपीएचसी सूही में 60, रेफरल अस्पताल कुटुंबा में 69, एपीएचसी अंबा में 20, पीएचसी हसपुरा में 49, एपीएचसी कोईलवां में 39, रेफरल अस्पताल नबीनगर में 140, एपीएचसी माली में 20, पीएचसी गोह में 61 तथा एपीएचसी उपहारा में 65 लोगों को टीका दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें