ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार औरंगाबादऔरंगाबाद मंडल कारा में टीबी के 16 संदिग्ध मरीज मिले

औरंगाबाद मंडल कारा में टीबी के 16 संदिग्ध मरीज मिले

टीबी के मरीजों की खोज के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को 16 मरीजों को चिह्नित किया गया। मंडल कारा, औरंगाबाद में डा. रवि रंजन के नेतृत्व में एक टीम यहां पहुंची और मरीजों से जानकारी ली...

औरंगाबाद मंडल कारा में टीबी के 16 संदिग्ध मरीज मिले
हिन्दुस्तान टीम,औरंगाबादWed, 11 Sep 2019 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

टीबी के मरीजों की खोज के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को 16 मरीजों को चिह्नित किया गया। मंडल कारा, औरंगाबाद में डा. रवि रंजन के नेतृत्व में एक टीम यहां पहुंची और मरीजों से जानकारी ली गई।

पूछ ताछ और जांच के बाद 16 लोगों में टीबी के लक्षण पाए गए। इन सभी को जांच के लिए सदर अस्पताल बुलाया गया है। इन मरीजों के बलगम की जांच होगी जिसके बाद इन्हें दवा दी जाएगी। डा. रवि रंजन ने बताया कि यदि जांच में टीबी की पुष्टि होती है तो इन मरीजों को प्रति माह पांच सौ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। यह राशि पौष्टिक भोजन के लिए दी जाती है। बताया गया कि औरंगाबाद में विभिन्न क्षेत्रों में यह जांच अभियान चल रहा है और लोगों को जागरूक करने के साथ ही उनके इलाज की भी व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर एसटीएलएस सुधीर कुमार, एसटीएस अनुज कुमार पाठक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें