गोह में पेंशनर समाज का स्थापना दिवस मना
गोह में कार्यक्रम का किया गया आयोजन बर एयूआर 10 कैपशन- गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक गोह, संवाद सूत्र गोह प्रखंड मुख्या

गोह प्रखंड मुख्यालय के पेंशनर भवन में गुरुवार को पेंशनर समाज का 14 वां स्थापना दिवस प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गोह विधायक भीम सिंह, जिप प्रतिनिधि श्यामसुंदर सिंह सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। विधायक ने कहा कि पेंशनर समाज के मार्गदर्शक होते हैं। उन्हें सम्मान देने के साथ विपरीत परिस्थिति में साथ देने की जरूरत है। विधायक ने अपने स्तर से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन अजय आर्य ने किया तथा समापन भाषण सचिव बृजभूषण सिंह ने किया। समारोह में पेंशनर ब्रह्मदेव सिंह, श्रीकांत सिंह, श्यामनारायण राम, प्रेमनारायण भगत एवं देवदीप राम को सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामऔतार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता, अरुणजय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, श्यामनारायण राम, कपिलदेव सिंह, अजय कुमार, राजाराम चौधरी, राजेन्द्र भगत, रमाकांत सिंह, परमेश्वर सिंह, त्रिवेणी पांडेय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।