ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार औरंगाबाद12 घंटे का टीकाकरण केंद्र का शुभारम्भ हुआ

12 घंटे का टीकाकरण केंद्र का शुभारम्भ हुआ

स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया की पहल कोविड टीकाकरण केंद्र का शुभारम्भ रफीगंज के पोस्ट ऑफिस गली स्थित जैन विद्यालय में अपर चिकित्सा...

12 घंटे का टीकाकरण केंद्र का शुभारम्भ हुआ
हिन्दुस्तान टीम,औरंगाबादThu, 21 Oct 2021 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड टीकाकरण केंद्र का शुभारम्भ रफीगंज के पोस्ट ऑफिस गली स्थित जैन विद्यालय में अपर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविन्द कुमार सिंह एवं केयर इंडिया के अलका भारती द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। अपर चिकित्सा पदाधिकारी डा. किशोर कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक टीकाकरण करने एवं लाभार्थियों को सुविधा के लिए अब यहा सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि त्यौहार को ध्यान में रखते हुए आज केयर इंडिया के सहयोग से 12 घंटे का कोविड टीकाकरण केंद्र का शुभारम्भ किया गया। लोगों से अपील है कि दोनों डोज का टीका लेकर टीकाकरण को सफल बनाए। केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक गिरीश दुबे ने बताया स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के सहयोग से जैन विद्यालय में दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए 12 घंटे टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया और व्यस्त कार्यक्रम के बीच अधिक से अधिक दूसरा टीका का लक्ष्य से लाभार्थियों को लाभान्वित करना है । इस केंद्र में टीका लेने के बाद सेल्फी लेने की सुविधा भी उपलब्ध है। इस मौके पर केयर इंडिया के जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव , कुमार कौशल किशोर , आदित्य कुमार , ए एन एम शान्ति सिन्हा , बिरँजु कुमारी , रेणु कुमारी एवं अरविन्द कुमार ,आंगनबाड़ी सेविका मलका खातून, हुस्नआरा अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें