Hindi Newsबिहार न्यूज़attempt to destroyed khesari lal yadav image case registered in bihar

मेरे और खेसारी लाल यादव की प्रतिष्ठा हनन की कोशिश, फेसबुक पर धमकी का आरोप; 4 पर केस

उन्होंने पुलिस को बताया है कि जिले के चक्की के जयपाल डेरा के रहने वाले रंजीत यादव ने एक गाने की धुन की कॉपी किए जाने का आरोप लगाया है, जबकि उनके द्वारा किसी की धुन की कॉपी नहीं की गई है। उनका कहना है कि मेरा अपना धुन है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 24 Oct 2024 11:09 AM
share Share
Follow Us on

बक्सर जिले के चौसा में फेसबुक पर लाइव आकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुफस्सिल थाना में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर थाना क्षेत्र में स्थित पीसी कॉलेज के पास रहने वाले विनोद पाण्डेय के पुत्र अखिलेश पाण्डेय ने दर्ज कराई है। अखिलेश पाण्डेय का यह भी दावा है कि कुछ लोग उनकी और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसाली लाल यादव की प्रतिष्ठा को खराब करना चाहते हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया है कि जिले के चक्की के जयपाल डेरा के रहने वाले रंजीत यादव ने एक गाने की धुन की कॉपी किए जाने का आरोप लगाया है, जबकि उनके द्वारा किसी की धुन की कॉपी नहीं की गई है। उनका कहना है कि मेरा अपना धुन है। उन्होंने भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई के रहने वाले निशांत कुमार गुप्ता, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़हर गांव के रहने वाले प्रेम कुमार मिश्रा और सिन्हा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के रहने प्रमोद प्रेमी यादव को भी षड्यंत्र रचने और प्रतिष्ठा हनन करते हुए आरोपित किया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि ऐसा मेरे व भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की बढ़ती हुई प्रतिष्ठा को हनन करने के उद्देश्य से किया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें