Hindi NewsBihar NewsAshok Choudhary JDU asks Prashant Kishor if he bought MP ticket for Shambhavi then how Chirag Paswan is good leader
शांभवी के लिए हमने टिकट खरीदा तो चिराग पासवान अच्छे कैसे? अशोक चौधरी का प्रशांत किशोर से सवाल

शांभवी के लिए हमने टिकट खरीदा तो चिराग पासवान अच्छे कैसे? अशोक चौधरी का प्रशांत किशोर से सवाल

संक्षेप: नीतीश कुमार की सरकार में जेडीयू के बड़े मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर से पूछा है कि अगर पीके कहते हैं कि उन्होंने बेटी शांभवी चौधरी के लिए सांसद का टिकट खरीदा तो फिर चिराग पासवान को अच्छा नेता कैसे कहते हैं।

Fri, 8 Aug 2025 05:30 PMRitesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के निशाने पर रहने वाले मंत्री अशोक चौधरी ने शांभवी चौधरी को सांसद का टिकट पैसे पर दिलाने के आरोप पर पूछा है कि एक तरफ पीके कहते हैं कि उन्होंने टिकट खरीदा और दूसरी तरफ वो चिराग पासवान को अच्छा नेता बताते हैं। नीतीश कुमार की सरकार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कद्दावर मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी समस्तीपुर से चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (एलजेपी-आर) की सांसद हैं। प्रशांत किशोर ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि अशोक चौधरी ने बेटी के लिए टिकट खरीदा है। जवाब में अशोक चौधरी ने कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अशोक चौधरी ने यू-ट्यूब चैनल लाइव सिटीज के साथ एक इंटरव्यू में बेटी के लिए सांसद चुनाव का टिकट खरीदने को लेकर सवाल पर कहा- “ऐसा कौन दुकान है, जहां खरीदकर आदमी (एमपी बन सकता है)। एक दुकान का नाम बता दीजिए। हमारे और कुछ लोग हैं जो चाहते हैं, वो भी चले जाएंगे उस दुकान में।”

प्रशांत किशोर खुद को महादेव समझते हैं? बेटी शांभवी पर सवाल से भड़के अशोक चौधरी बोले- छोड़ूंगा नहीं

प्रशांत किशोर के आरोप पर अशौक चौधरी ने कहा- “ये कैसे संभव हो सकता है कि प्रशांत किशोर हमारे बारे में कहते हैं कि हमने टिकट खरीद लिया और चिराग पासवान के बारे में कहते हैं कि बड़े अच्छे नेता हैं। तो हमने टिकट खरीदा कैसे। आप दोनों बात कैसे कर सकते हैं। आपको हम अच्छे नहीं लगते हैं। क्योंकि आपने 2015 में मेरे साथ काम किया है। आप हमको टारगेट कर रहे हैं। आपके पास क्या सबूत है। आधार क्या है।”

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

हमको डराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ.., अशोक चौधरी के केस करने पर बोले प्रशांत किशोर

अशोक चौधरी ने कहा कि वो भी कहने के लिए कुछ भी कह सकते हैं लेकिन वो उस स्तर पर नहीं गिर सकते। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के बारे में बहुत सी अफवाह है कि किस तरह का व्यक्ति हैं, किस तरह का चरित्र है, लेकिन हम उस पर बात नहीं करते।

ये भी पढ़ें:लालू यादव की वजह से सोनिया गांधी के सामने रोए थे अशोक चौधरी, खुद बताया किस्सा
ये भी पढ़ें:नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी बने असिस्टेंट प्रोफेसर, 2020 में निकली थी बहाली
ये भी पढ़ें:RSS कोटा से बोर्ड मेंबर बने सायन कुणाल, JDU मंत्री अशोक चौधरी की दामाद पर सफाई
ये भी पढ़ें:बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश को अशोक चौधरी ने याद दिलाई कृपा, पांव पकड़े थे तब..
Ritesh Verma

लेखक के बारे में

Ritesh Verma
रीतेश वर्मा लगभग ढाई दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। बिहार में दैनिक जागरण से करियर की शुरुआत करने के बाद दिल्ली-एनसीआर में विराट वैभव, दैनिक भास्कर, आज समाज, बीबीसी हिन्दी, स्टार न्यूज, सहारा समय और इंडिया न्यूज के लिए अलग-अलग भूमिका में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।