मोबाइल टावर में चोरी करते युवक धराया, खूंटे से बांधा
रानीगंज में एक युवक को मोबाइल टावर से चोरी करते समय पकड़ा गया। उसे स्थानीय लोगों ने खूंटे से बांधकर पुलिस को सौंप दिया। चोर ने बताया कि वह अपने साथी के साथ कबाड़ी के लिए आया था, जो भाग गया। मोबाइल...

रानीगंज, एक संवाददाता। शुक्रवार को रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गितवास बाजार स्थित एक मोबाइल टावर में चोरी करने के दौरान लोगों ने एक युवक को पकड़कर खूंटे से बांध दिया। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि मौके पर फायदा दूसरा युवक फरार हो गया। पकड़ाये गए युवक के पास से टावर के कुछ उपकरण मिले हैं। स्थानीय लोगों की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि अररिया शहर निवासी अशर्फी ऋषिदेव का बेटा अजय ऋषिदेव (19 वर्ष) है। एक और साथी के साथ कबाड़ी चुनने गितवास आया था। मेरा साथी पहले टावर के अंदर घुसा और बिजली का मेन स्विच बंद कर कई उपकरण काट डाले।
फिर उसने मुझे अंदर बुलाया। बाहर निकलते समय कहा कि पहले मैं निकलता हूं, फिर तुम आना। वह तो भाग गया लेकिन मुझे लोगों ने देख लिया और लोगों ने पकड़ लिया। मोबाइल टावर के इंजीनियर संजय प्रसाद ने बताया कि चोरी में एमसीबी, पावर केबल, कनेक्टर, मॉड्यूल सहित एक लाख से अधिक के उपकरण चोरी हुए हैं। फ्यूज भी तोड़ दिए गए थे। फिलहाल नेटवर्क को दुरुस्त कर लिया गया है। मौके पर रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़ाये गए युवक हिरासत में लेकर थाना गयी। इधर मोबाइल टॉवर के उपकरण काटे जाने के बाद कुछ देर के लिए मोबाइल टावर का नेटवर्क ठप पड़ गया। मोबाइल धारकों को कॉल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं 5 जी सेवा भी पूरी तरह ठप्प हो गई। करीब दो घंटे बाद टावर के टेक्नीशियन ने पहुंचकर नेटवर्क को ठीक किया। इधर मामले को लेकर रानीगंज थाना के एएसआई छोटेलाल यादव ने बताया कि लोगों की सूचना पर पकड़ाये गए युवक को लेकर थाना आये है। लोगों को लिखित आवेदन देने को कहा गया है। पकड़ाये गए युवक से पूछताछ में पता चला कि दो युवक से चोरी करने आये थे एक साथी फरार हो गया। इन्हें स्मेक की लत लग गयी है। लोगों के द्वारा लिखित शिकायत कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। तत्काल युवक से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




