ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाबिजली पोल से गिरकर पटेगना के युवक की मौत

बिजली पोल से गिरकर पटेगना के युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के मऊ में बिजली तार लगाने के क्रम में किस्मत खवासपुर पंचायत के 25 वर्षीय एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक मो. नकीम अंसारी किस्मत खवासपुर पंचायत वार्ड 14 पलासी मोमिन टोला निवासी...

बिजली पोल से गिरकर पटेगना के युवक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 28 Oct 2020 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मऊ में बिजली तार लगाने के क्रम में किस्मत खवासपुर पंचायत के 25 वर्षीय एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक मो. नकीम अंसारी किस्मत खवासपुर पंचायत वार्ड 14 पलासी मोमिन टोला निवासी मो. शमशाद अंसारी का का बेटा था। जानकारी अनुसार एक सप्ताह पूर्व मृतक नकीम अंसारी मऊ में पोल पर चढ़कर तार लगा रहा था। इसी क्रम में वह पोल से गिर पड़ा। वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों द्वारा घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए मऊ के प्रकाश ट्रामा सेंटर अस्पताल लाया गया। यहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे नोभा ट्रामा सेंटर बनारस अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान बीते शनिवार की देर रात मौत हो गई। सोमवार को शव पैतृक गांव पलासी लाया गया। शव के पहुंचते हीं पलासी गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी शहजादी खातून के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। वहीं मां शमसुन खातून सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी, पंसस नजीर अंसारी, संवेदक जाबिर अंसारी, कुद्दूश अंसारी, हाजी जलील अंसारी, हाजी इरफान अंसारी, हाजी इसराइल अंसारी, इसलाम अंसारी, फिरोज अंसारी, कुद्दुश अंसारी, शाहीद अंसारी, महमूद अंसारी, हाजी ताहीर अंसारी, सज्जाद अंसारी, रशीद अंसारी आदि ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें