ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियास्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट पर किया पुष्पांजलि

स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट पर किया पुष्पांजलि

रानीगंज। एक संवाददाता गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रानीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्तिथ...

स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट पर किया पुष्पांजलि
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 25 Jan 2022 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीगंज। एक संवाददाता

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रानीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्तिथ स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। स्वतंत्रता सेनानी स्व शिवानंद मिश्र के पौत्र व भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रणवीर मिश्रा व स्वतंत्रता सेनानी स्व रामजस नायक के पौत्र हैप्पी नायक ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों की प्रशासन के द्वारा विगत कई वर्षों से अनदेखी की जा रही है। पूर्व के दिनों में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान प्रखंड कार्यालय द्वारा किया जाता था। इसके अलावे हर साल स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखंड कार्यालय से निमंत्रण कार्ड भेजकर झंडोत्तोलन में भाग लेने को कहा जाता था। लेकिन बीते कुछ वर्षों से सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन काफी उपेक्षित हो रहे हैं। इसीलिए हमलोग गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व ही स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद करते हैं। वहीं पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे उपप्रमुख कलानंद सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को आश्वासन दिया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके से आपलोगों को आमंत्रित किया जाएगा साथ ही बीते कुछ वर्षों में कोरोना को लेकर आपलोगों को नहीं बुलाया गया होगा। इसीलिए आपलोगों के सम्मान में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दिया जाएगा। मौके पर आदित्य दत्ता, संजीत राज, बिट्टू, अमित कुमार, सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें