छठ घाट पर करंट से महिला की मौत, छह बच्चे जख्मी
भरगामा, एक संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर जेबीसी नहर स्थित छठ घाट पर...

भरगामा, एक संवाददाता
भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर जेबीसी नहर स्थित छठ घाट पर सोमवार की अहले सुबह 11 हजार हाई वोल्टेज तार के गिरने से एक 45 वर्षीया महिला की मौत हो गई। मृतका सबिला खातून बीरनगर पश्चिम पंचायत के कदमाहा गांव के मो काफिल की पत्नी थी। जबकि इस हादसे में छह अन्य बच्चे भी जख्मी हो गये। हालांकि मृतका का बच्चों से कोई संबंध नहीं है। लेकिन मृतका व घायल सभी एक ही गांव के हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने दो बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए अररिया रेफर कर दिया। इधर सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची भरगामा पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। सूचना पर भरगामा थानेदार आदित्य कुमार एवं सीओ मनोज कुमार ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा पहुंच कर घायल बच्चों के संबंध में चिकित्सकों व ग्रामीणों से जानकारी ली। घायलों में खुशबुल आलम, अरतार, अलताब, कैफ, हिना प्रवीण व नाजमीन शामिल है। घायलों की उम्र आठ से 14 वर्ष के आसपास है। घायलों में अलतार एवं खुशबुल आलम की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया। घटना के बाबत बताया गया कि सबिला खातून जेबीसी नहर पर छठ पूजा देखने गई थी। इसी दौरान घाट के बगल से गुजर रहे 11 हजार हाई वोल्टेज तार में आग लग गाई। इससे तार टूट कर नीचे गिर गया। इसकी चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि छह अन्य बच्चे बिजली तार की चपेट में आ गए। घटना की सूचना पर चंद्रशेखर सिंह बब्बन, पूर्व सरपंच मो निजाम, मो असलम बेग घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।
