फारबिसगंज। एक संवाददाता
फारबिसगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से 36 बोतल शराब की तस्करी कर फारबिसगंज आ रही एक महिला को शराब के साथ सदर रोड से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष एनके यादवेंदु ने बताया कि गिरफ्तार महिला ऊषा देवी फारबिसगंज भागकोहलिया पंचायत के वार्ड संख्या 08 की रहने वाली है। महिला के पास से नेपाल निर्मित 36 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में महिला के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है।