कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि
कुआड़ी ओपी के असरहा पीरगंज वार्ड संख्या तीन में महिला के साथ दुर्व्यवहर करने के मामले में दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना 15 जनवरी की देर रात की बताई गई है। घटना को लेकर पीड़ित महिला देवन्ती देवी पति मनोज यादव ने पड़ोस के दो लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है। पीड़िता ने बताया कि 15 जनवरी की रात करीब आठ बजे घर के पीछे बने शौचालय में शौच करने गई थी। लौटने के क्रम में पूर्व से घात लगाये बैठे पड़ोस के फुलचंद यादव पिता स्व भद्दू यादव दुर्व्यवहार करने लगा। हल्ला करने पर ये लोग भाग गये। इस घटना के बारे में पूछने गया तो उलटे मेरे पति के साथ मारपीट की गई। इधर थानेदार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।