अररिया। मौसम के बदले मिजाज से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। कभी तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी तो कभी कभी बारिश लोगों के लिये आफत बन रही है। मौसम के बदले मिजाज से आमजनों के साथ किसान भी परेशान हैं। जोरदार बारिश नहीं होने के चलते किसान सुखाड़ की चिंता से परेशान हैं। किसानों का कहना है कि धान के पौधे के लिये अब भी जोरदार बारिश की जरूरत है। धान के खेतों में पानी जमा नहीं रहने के कारण खेतों में बार-बार घास उग रहे हैं जो धान के पौधे के ग्रोथ को प्रभावित कर रहा है। अगर धान के खेतों में पानी जमा रहेगा तो उत्पादन अच्छी जरूर होगी। हालांकि जिले में रूक-रूककर हो रही बारिश से धान के पौधे को संजीवनी जरूर मिल रही। हालांकि जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मंगलवार को जिले में कभी तेज धूप तो कभी आसमान में छाये बादल के कारण छांव का सिलसिला जारी रहा। इस बीच मौसम में उमस बरकरार रही। सुबह व शाम के वक्त तो लोगों को थोड़ी राहत रही मगर दोपहर के वक्त धूप की तपिश से बेहाल रहे।
जिले में अधिकतम तापमान का पारा 35 डिसे दर्ज की गयी जबकि न्यूनतम पारा 28 डिसे रही। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में अगले दो दिनों तक तापमान का पारा में बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि इस बीच आसमान में बादल भी छाये रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।