ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियापलासी की ग्रामीण सड़कों पर से उतरने लगा पानी

पलासी की ग्रामीण सड़कों पर से उतरने लगा पानी

बारिश थमने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बकरा नदी के जलस्तर में सोमवार की रात से कमी होना लगातार जारी है। इस कारण बकरा का पानी एक दर्जन गांवों के निचले हिस्से तथा आधा दर्जन ग्रामीण...

पलासी की ग्रामीण सड़कों पर से उतरने लगा पानी
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 01 Jul 2020 01:06 AM
ऐप पर पढ़ें

बारिश थमने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बकरा नदी के जलस्तर में सोमवार की रात से कमी होना लगातार जारी है। इस कारण बकरा का पानी एक दर्जन गांवों के निचले हिस्से तथा आधा दर्जन ग्रामीण सड़कों पर फैला पानी धीरे—धीरे नदी में उतरने लगा है। वहीं जलस्तर में कमी होने से नदी किनारे बसे आधा दर्जन गांवों पर भी कटाव का खतरा मंडराने लगा है। बकरा का पानी मंगलवार को बंकेनियां पासवान टोला, बकेनियां, छपनियां, दूधा टोला छपनियां, छतराबाड़ी, धर्मगंज व भट्टाबाड़ी ग्रामीण सड़कों पर उतरने लगा है। वहीं जलस्तर में कमी होने से नदी किनारे बसे बेलगच्छी, बंकेनियां, पीपरा कोठी, निजाम टोला छपनियां, बिजवार टोला व बिन टोला बिजवार सहित अन्य गांव पर कटाव तेज हो गया है। इस कारण प्रभावित परिवारों में कटाव का खतरा का भय सताने लगा है। वहीं बाढ़ का पानी धर्मगंज, भट्टाबाड़ी, छपनियां, जदियाखाड़ी, कदमकोला, बकेनियां, बिजवार तथा छतराबाड़ी सहित एक दर्जन गांवों के निचले हिस्से में कम होना शुरू है। इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि बलराम यादव, पंसस विनोद ऋषिदेव के अलावे मुकेश ऋषिदेव, मो अली आदि ने उक्त गांवों पर हो रहे कटाव निरोधक कार्य प्रशासन से करवाने की मांग की है। वहीं इस बाबत सीओ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि बकरा नदी के जलस्तर में मंगलवार को दो फीट कमी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें