विगत सप्ताह से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी भाग के बेला, बसमतिया, मानिकपुर, अचरा आदि पंचायतों में जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र के लोग बाढ़ की आशंका से सहमने लगे हैं। बताते चलें कि नेपाल क्षेत्र के कई छोटी—मोटी नदियों के बांध से पानी सीधा उत्तरी भाग में पहुंचता है और पूरा क्षेत्र जलमग्न सा हो जाता है। हो रही बारिश के कारण इस क्षेत्र में पानी का दबाव बढ़ने लगा है। जिस प्रकार लगातार बारिश का कहर जारी है। उसके कारण लोगों में भय का माहौल उत्पन्न होने लगा है। स्थानीय लोगों की माने तो लगातार पानी बढ़ रहा है लेकिन अभी खतरे की कोई बात नहीं है। लेकिन जितने भी छोटे-मोटे धार हैं उसमें भी जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। खेत खलियान में भी पानी लबालब भरा हुआ है। बताते चलें कि नेपाल प्रभाग से हर वर्ष बारिश के मौसम में पानी छोड़ने के कारण नरपतगंज का उत्तरी भाग जलमग्न रहता है। जिससे करीब आधा दर्जन से ज्यादा पंचायत प्रभावित होते हैं। हालांकि प्रशासन भी बारिश के बाद लगातार पूरे क्षेत्र पर पहली नजर बनाए हुए हैं। इस संदर्भ में नरपतगंज सीओ निशांत कुमार ने बताया कि आपदा को लेकर नरपतगंज मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। अगर कहीं पर भी किसी को परेशानी उत्पन्न होती है तो सूचना देने पर तत्काल राहत कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल मुख्यालय में तीन नावों की वैकल्पिक व्यवस्था रखी गई है। आपदा के मद्देनजर प्लास्टिक एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों पर भी प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिख रही है।
अगली स्टोरी