ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाडोमरा बांध में गड़हा के पास डायवर्सन के उपर बहा पानी

डोमरा बांध में गड़हा के पास डायवर्सन के उपर बहा पानी

नेपाल में लगातार बारिश से परवान नदी के उफनाने से स्थानीय पिपरा स्थित टूटे तटबंध होकर पानी की रफ्तार तेज हो गई...

डोमरा बांध में गड़हा के पास डायवर्सन के उपर बहा पानी
हिन्दुस्तान टीम,अररियाThu, 17 Sep 2020 03:35 AM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल में लगातार बारिश से परवान नदी के उफनाने से स्थानीय पिपरा स्थित टूटे तटबंध होकर पानी की रफ्तार तेज हो गई है।

पानी के रफ्तार से फारबिसगंज— कुर्साकाटा डोमरा बांध में गड़हा के पास फिर एक बार डायवर्सन के तीन फीट उपर से पानी का बहाव तेज हो गया है जिसको लेकर आवागमन प्रभावित हो गया है । पानी के रफ्तार से कई गांव में फिर पानी के घुसने की आशंका से ग्रामीण परेशान है। ,

खासकर पीपरा, गड़हा, ओसरी, रामघाट, अमहारा, मझूआ, शाहबाजपुर, मटियारी, रमै, खैरखा आदि पंचायतों के लोग पानी के प्रति आशंकित हो गए हैं । बता दें कि विगत 2017 के बाढ़ में पिपरा के पास तटबंध टूटने के बाद करीब एक दर्जन पंचायत के लाखों की आबादी तबाही और बर्बादी का गवाह बनता रहा है। 4 वर्षों के दौरान बांध की मरम्मत नहीं होने से प्रभावित क्षेत्र के लोग स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से खासे नाराज हैं । ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने अगर गंभीरता बरती होती तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। फिलहाल ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो आवागमन प्रभावित हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें