ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियापैसे के अभाव में नाला सफाई काम रूका, जलजमाव से लोग परेशान

पैसे के अभाव में नाला सफाई काम रूका, जलजमाव से लोग परेशान

कुर्साकांटा काली मंदिर पोखर से बाजार के पुल तक बने पक्के नाला की सफाई कार्य अब रुक गया है। सड़क के पश्चिम तरफ बना यह नाला जाम हो गया है। इससे जलनिकासी नहीं हो पा रही है। नाला में पानी नहीं बहने से...

पैसे के अभाव में नाला सफाई काम रूका, जलजमाव से लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSun, 02 Aug 2020 05:56 AM
ऐप पर पढ़ें

कुर्साकांटा काली मंदिर पोखर से बाजार के पुल तक बने पक्के नाला की सफाई कार्य अब रुक गया है। सड़क के पश्चिम तरफ बना यह नाला जाम हो गया है। इससे जलनिकासी नहीं हो पा रही है। नाला में पानी नहीं बहने से लोगों के आंगन—दरवाजे पर जल जमाव हो रहा है। शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया। शनिवार को पूरा दिन तक लोग जलजमाव से तंग दिखे। कुछ दिन पूर्व समाज के युवाओं ने सार्वजनिक चंदा इकठ्ठा करके नाला सफाई का कार्य शुरू कराया था। लेकिन राशि के अभाव में यह कार्य आधा-अधूरा ही हो पाया। युवाओं ने बताया कि नाला पूरी तरह जाम था। आधा सफ़ाई तो करा दी गई है, लेकिन लगभग आधा सफाई अभी बांकी है। युवाओं ने विधायक विजय कुमार मंडल से नाला सफाई कराकर लोगों को जलजमाव से मुक्त कराने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें