ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियालोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों के चयन में मतदाताओं की अहम भूमिका

लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों के चयन में मतदाताओं की अहम भूमिका

डीडीसी सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में मतदाता जागरुकता के बैठक हुई। बैठक में स्वीप संबंधी विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ आगामी...

लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों के चयन में मतदाताओं की अहम भूमिका
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 22 Sep 2020 03:46 AM
ऐप पर पढ़ें

डीडीसी सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में मतदाता जागरुकता के बैठक हुई। बैठक में स्वीप संबंधी विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों के रूपरेखा की समीक्षा की गई। मौके पर डीडीसी ने कहा कि कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों के चयन में मतदाताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। हमें पिछले चुनावों के वैसे क्षेत्र जहां कम मतदान हुए हैं या फिर ऐसे मतदाता जिन्हें मतदान में पर्याप्त अभिरुचि नहीं है। ऐसे क्षेत्रों एवं लोगों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग द्वारा बताया गया कि अररिया जिला अंतर्गत आगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एवं बीएलओ अपने पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सोशल मीडिया अंतर्गत व्हाट्सएप, फेसबुक एवं ट्विटर के माध्यम से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता रथ द्वारा भी सभी प्रखंडों प्रचार—प्रसार कराया जा रहा है। बैठक में सीएस, डीडब्लूओ, डीईओ, डीपीआरओ, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम सहित स्वीप कमिटी के सभी सदस्य एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें