विश्वकर्मा पूजा को ले शहर में बढ़ी रौनक
फारबिसगंज। एक संवाददाता फारबिसगंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को होने वाली...

फारबिसगंज। एक संवाददाता
फारबिसगंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को होने वाली श्री विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर में काफी चहल-पहल बढ़ गई है। पूजा को लेकर गुरुवार को देर रात तक बाजारों में खरीददारों की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग जमकर बाज़ारो में सजावटी सामान,फल, सब्जी सहित पूजा-सामग्रियों की खरीदारी में व्यस्त नज़र आये। वही शिल्पकारो द्वारा भी भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया गया। वहीं विश्वकर्मा पूजा को लेकर स्थानीय सुभाष चौक स्थित विश्वकर्मा मंदिर सहित को आधुनिक रूप से सजाया जा रहा है। वही शहर में स्थापित सैकड़ो की संख्या में कर-कारखानों की साफ-सफाई भी गुरुवार को दिनभर जारी रही। विश्वकर्मा पूजा को लेकर कई स्थानों पर रात्री जागरण का भी आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारी व्यवसाईयों द्वारा की जा रहा है। शुक्रवार को होने वाले विश्वकर्मा पूजा को लेकर सब्जियों और फलों के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी जा रही है। बाजार समिति सहित फैंसी मार्केट स्थित सब्जी मंडियों में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ आवाजाही कर रही है। जिस कारण कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
उधोगपति मूलचंद्र गोलछा, संजय अग्रवाल, शंभु गोयल, विजय प्रकाश,नरेश वियानी, प्रदीप राठी, महेंद्र सेठिया, पिकू ठाकुर,संजय केशरी आदि ने बताया की विश्वकर्मा पर कर कारखानो की साफ-सफ़ाई जारी है। शुक्रवार को प्रतिमा स्थापित कर व्यवसाय की निरंतर बढ़ोतरी के लिए भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की जायेगी। वही बंगाली टोला स्थित सिटी केबल कार्यालय में भी पूजा को लेकर भंडारा का आयोजन किया गया है। पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। रेलवे स्टेशन,पवार ग्रिड,पवार हाउस आदि स्थानों पर पूजा को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। इधर पूजा को लेकर बाइक शो रूमों के मालिकों द्वारा ग्राहकों के लिए पूजा स्पेशल डिस्काउंट का भी ऑफर दिया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा बाइक की बिक्री हो सके।
