Violent Land Dispute in Narpatganj Leads to Death of 55-Year-Old Man विशेन्द्र हत्याकांड मामले में छह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsViolent Land Dispute in Narpatganj Leads to Death of 55-Year-Old Man

विशेन्द्र हत्याकांड मामले में छह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

देर रात एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर किया नमूना एकत्र अन्य नामजदों

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 7 Sep 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
विशेन्द्र हत्याकांड मामले में छह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

देर रात एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर किया नमूना एकत्र अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कर रही छापेमारी नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड के फरही पंचायत के जोगीपुर वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार की शाम भू विवाद में हुई हिंसक झड़क में 55 वर्षीय विशेन्द्र मंडल की मौत हो गई थी। वहीं उसकी दो बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद मृतक की पत्नी सुलेखा देवी ने नरपतगंज थाना में कांड संख्या 330/25 के तहत छह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतक विशेन्द्र मंडल अपनी पत्नी सुलेखा देवी के साथ जमीन संबंधी कुछ बात कर रहा था। इसी दौरान उसके दियाद जिससे पूर्व से विवाद चल रहा था। कबीर मंडल, शंकर मंडल, मुन्ना मंडल, उपेंद्र मंडल, निरंजन मंडल, रंजीत मंडल वहां पहुंचकर एक साथ गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि अगर जमीन की बात की तो जान से मार देंगे। जब उसकी पत्नी ने कहा कि यह जमीन हमारी है और हम अपनी जमीन के बारे में बात कर रहे हैं। इसी बात पर उसके पति विशेन्द्र मंडल के सर पर रड से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। देखते-देख देखते वहां पर चीख। पुकार मच गई इसी दौरान उसकी बेटी ज्योति कुमारी और प्रिया कुमारी वहां पहुंची तो दोनों के साथ जमकर मारपीट की गई। इसमें ज्योति का सर गंभीर रूप से फट गया। जिसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद कोहराम मच गया। विशेंद्र मंडल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। देर रात एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया। पुलिस लगातार मामले में छानबीन कर रही है। वहीं शनिवार को मामले में नामजद आरोपी उपेंद्र मंडल पिता स्व महावीर मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।