दवा एसोसिएशन की राष्ट्रीय कमिटी के सदस्य बने विनोद सरावगी
फारबिसगंज। एक संवाददाता ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस के सत्र 2022—25 के...

फारबिसगंज। एक संवाददाता
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस के सत्र 2022—25 के लिए घोषित राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में फारबिसगंज केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के संरक्षक विनोद सरावगी का चयन किये जाने पर संघ के सदस्यों ने हर्ष प्रकट करते हुए माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह ने कहा कि विनोद बाबू के संगठनात्मक योग्यताओं एवं अनुभव को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय संगठन में यह महत्वपूर्ण पद दिया गया है। जिससे फारबिसगंज इकाई का मान भी बढ़ा है। इधर विनोद सरावगी के मनोनयन पर सांसद प्रदीप सिंह,विधायक मंचन केसरी,नप की मुख्य पार्षद गुंजन सिंह, उप मुख्य पार्षद कृष्णदेव भगत, फारबिसगंज केमिस्टस एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार भारतीय,उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सोनू,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, संगठन सचिव कुंदन कुमार,संयुक्त सचिव अर्जुन लाल साह,प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक शर्मा,प्रशासनिक सचिव राकेश रोशन,जनसंपर्क अधिकारी पल्लव केडिया,वरिष्ठ सदस्य विवेकानंद साह दिवाकर, भास्कर महनोत, इमरान अंसारी,ललित केडिया,गौतम भोमिक, संदीप डाबरीवाला, तनवीर आलम,मुकेश जायसवाल,मो.इम्तियाज, काउंसिल ऑफ फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर्स के अध्यक्ष सांवरमल अग्रवाल, सचिव गिरीश केडिया,संरक्षक पूनमचंद महनोत, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा, मोती लाल शर्मा,जूट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्छराज राखेचा,समाजसेवी अजातशत्रु अग्रवाल ,पूनम पांडिया,राम भगत चौधरी, सुभाष अग्रवाल,जयकुमार अग्रवाल आदि ने उन्हें बधाई दी है। वहीं विनोद सरावगी ने बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके सिंह,सचिव प्रदीप चौरसिया तथा संगठन सचिव प्रभाकर कुमार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की इस सत्र की पहली बैठक आगामी 15—16 जनवरी को जयपुर में होगी, जिसमें ई —फार्मेसी जैसे ज्वलंत समस्या पर विचार—विमर्श किया जायेगा।
