आरोपी के घर भैंस खोजने गए ग्रामीणों को पीटा, प्राथमिकी
नरपतगंज | एक संवाददाता फतेहपुर पंचायत के वार्ड चार व नौ में चोरों ने...
नरपतगंज | एक संवाददाता
फतेहपुर पंचायत के वार्ड चार व नौ में चोरों ने पशुपालकों से हाथापाई कर पशु लेकर फरार हो गया। मंगलवार की रात वार्ड 09 के संतोष मिश्र, हरिशंकर मिश्र, उदयानंद मिश्र के घर चोर घुस कर गाय तथा भैंस खोल कर ले जाने लगे। वार्ड 04 में भी अमरजीत कुमार मंडल की भैंस चोरी हो गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण जब जमा हुए तो चोर का पीछा करने लगे। चोर ग्रामीणों से भीड़ गए। भीड़ देख चोर 02 मवेशियों को छोड़ भाग गया। दो मवेशी की चोरी पर ग्रामीण ढूंढने लगे। संतोष मिश्रा की एक गाय व अमरजीत मंडल की एक भैंस चोरी कर ली। पुलिस को सूचना दी गई। सुबह जब अमरजीत ने संदेह पर गांव के एक व्यक्ति के घर जाकर भैंस के बारे में पूछा तो कुछ स्थानीय लोगों ने अमजीत को पीट दिया। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है बताया कि जल्द ही चोरी किए गए मवेशी की बरामदगी करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।