ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियायुवक की मौत पर भड़के लोगों ने सड़क जाम किया

युवक की मौत पर भड़के लोगों ने सड़क जाम किया

प्रखंड के कुरसैल पंचायत के बलुवा गांव में शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर के धक्का लगने से उसी गाव के एक बालक की हुई मौत के बाद रात भर चली पंचायती में बात नहीं बनने से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने शनिवार की...

युवक की मौत पर भड़के लोगों ने सड़क जाम किया
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 27 Oct 2018 01:29 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के कुरसैल पंचायत के बलुवा गांव में शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर के धक्का लगने से उसी गाव के एक बालक की हुई मौत के बाद रात भर चली पंचायती में बात नहीं बनने से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने शनिवार की सुबह उदा मोर-दलमालपुर मार्ग पर बलुवा चौक के निकट सड़क जाम किया। इसके साथ ही सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन भी किया। यही नहीं प्रदर्शनकारी ने टायर जलाकर अपना गुस्सा का इजहार किया। प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े थे। लगभग दो घंटा तक लगी जाम में फंसे यात्रियों को काफी मुशक्कत करना पड़ा। इधर घटना की सूचना मिलते ही महलगांव थाना पुलिस ने स्थल पर पहुँचकर प्रदर्शनकारियों को बुझा सम्झा कर सड़क जाम हटवाया। इसके बाद पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया। इस मामले में ट्रैक्टर मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गाइ है। ट्रैक्टर मालिक सतीश रजक उसी गांव का रहने वाला है। जबकि चाल विवेक कुमार आनंद पेचैली गांव का निवासी है। मालूम होकि शुक्रवार की शाम पहले से गियर लगा खड़ी ट्रैक्टर में चालक ने स्टार्ट कर दिया। जिससे आगे खड़े बालक बलुवा गांव निवासी अनील कुमार रजक(15 वर्ष) की ट्रैक्टर के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। इस बात को लेकर रात भर चली पंचायती के बाद मामले का हल निकला तो गुस्साए मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। इधर महलगांव थाना के थानेदार प्रेम बल्लब मिश्रा ने बताया की मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें