Vikas Patel Shines as Man of the Match Scores 68 Runs and Takes 4 Wickets in Cricket Tournament भागलपुर ने 19 रनों से बेगूसराय को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsVikas Patel Shines as Man of the Match Scores 68 Runs and Takes 4 Wickets in Cricket Tournament

भागलपुर ने 19 रनों से बेगूसराय को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

विकास पटेल ने अमन सिंह राजपूत क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। भागलपुर की ड्रीम एकादश ने बीपी बॉयज बेगूसराय को 19 रनों से हराया। विकास ने 68 रन बनाए और चार विकेट लिए। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 27 Dec 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर ने 19 रनों से बेगूसराय को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

विकास पटेल बने मैन ऑफ द मैच, चार विकेट लिए बनाए 68 रन कटिहार-बांका के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज

फारबिसगंज, निज संवाददाता।

स्थानीय हवाई अड्डा ग्राउंड में खेले जा रहे हैं अमन सिंह राजपूत क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को ड्रीम एकादश भागलपुर की टीम ने बीपी बॉयज बेगूसराय की टीम को 19 रनों से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। बेगूसराय के कप्तान गुड्डू यादव ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र आरक्षण का निर्णय लिया। बिट्टू सिंह के नेतृत्व में भागलपुर की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 179 रन की पारी खेली। जिसमें विकास पटेल ने 68 रन बनाए । यह 68 रन 37 बॉल में बनाए जबकि विपक्षी टीम के चार विकेट भी झटके। वहीं जवाब में उतरी बेगूसराय की टीम महज 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह भागलपुर ने 19 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना लिया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में भास्कर सिंह के नेतृत्व में कुणाल, विक्की, राजा, शिप्पू, दौलत, चेतन ,नेवल, प्रिंस, सोनू ,मुमताज आदि काफी सक्रिय दिखे। अंपायर की भूमिका अमित रंजन, वेद प्रकाश ,कमेंटेटर की भूमिका पीएम शेखर ,अफाफुल, मुन्ना एवं राजा बाबू ,स्कॉरर की भूमिका संजू,नेवल एवं पिच क्यूरेटर की भूमिका सद्दाम ने निभाई। आयोजक भास्कर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बांका और कटिहार के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा।

इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आएंगे एवं लाखों की संख्या में लोग यूट्यूब से जुड़े रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।