ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाकोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन प्रमुख हथियार: डॉ. सावन

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन प्रमुख हथियार: डॉ. सावन

कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।...

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन प्रमुख हथियार: डॉ. सावन
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 15 May 2021 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि

कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं इस संक्रमण से लोगों की मौत भी हो रही है। संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण हथियार साबित हो रहा है। कुर्साकांटा पीएचसी के डॉ. सावन कुमार ने बताया कि कोरोना का वैक्सीन आज सभी के लिए जरुरी है। उन्होंने बताया कि 18 प्लस उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन लेनी चाहिए। वैक्सीन उन्हीं रोग जनकों से निर्मित होते हैं, जो संक्रमण का कारण बनते हैं। वैक्सीन बीमार किए बिना शरीर में न केवल इम्यूनिटी विकसित करने में मदद करता है, बल्कि जानलेवा वाइयस से लड़ने की शक्ति मिलती है। पहली खुराक लेने के बाद दुसरी खुराक जरुर लें। वैक्सीन के दोनो खुराक लेने के बाद ही आपका शरीर प्रभावी और स्थायी इम्यूनिटी बनाने के लिए एंटीबॉडी प्रतिक्रिया उत्पन्न करता है। डॉक्टर ने बताया कि दोनो डोज लेने वाले भी संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि कोविड 19 के गागड लाइन का सख्ती से पालन करें। डॉ सावन कुमार ने बताया कि वैक्सीन लेने से ड़रे नहीं बल्कि निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर न केवल पहला डोज बल्कि निर्धारित अंतराल के बाद दूसरा डोज भी लें। वैक्सीन लेने के बाद बुखार, सिरदर्द, थकान, मांसपेशियों में दर्द और दस्त सहित मामूली स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना सकता है। लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है। अगर ये स्वास्थ्य समस्याएं कुछ दिनों से अधिक समय तक बनी रहती है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें