ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररिया जिले में चलेगा खसरा टीकाकरण

जिले में चलेगा खसरा टीकाकरण

जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनवरी माह से अगले छह सप्ताह तक खसरा टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा पहले चरण में यह अभियान ड्रॉप प्वाइंट बनाकर चलेगा। जबकि दूसरे चरण में सरकारी अस्पतालों व आंगनबाड़ी...


जिले में चलेगा खसरा टीकाकरण
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 02 Nov 2018 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनवरी माह से अगले छह सप्ताह तक खसरा टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा पहले चरण में यह अभियान ड्रॉप प्वाइंट बनाकर चलेगा। जबकि दूसरे चरण में सरकारी अस्पतालों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

इसको लेकर डीआरडीए सभा भवन में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला उद्घााटन सदर एसडीओ प्रशांत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। हालांकि इतने महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के कुछ देर बाद ही स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े अधिकारी चलते बने। लेकिन अन्य विभागों व प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व पदाधिकारी प्रशिक्षण में उपस्थित थे। 15 जनवरी से शुरू होने वाले इस टीकाकरण अभियान का लाभ तीन साल से लेकर 15 साल तक के बच्चों को मिलेगा। बताया गया कि खसरा टीकाकरण के क्रम में नियमित टीकाकरण बन्द नहीं होगा। इतना ही नहीं जो बच्चे पहले भी खसरा का टीका लिया था, वह इस बार के अभियान में भी टीका लेंगे। डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डा. संकल्प ने कहा कि बड़े बच्चों को टीका देना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन हम लोग आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनायेंगे।

कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ रामाधार चौधरी, एसीएमओ डॉ ललन कुमार सिंह, सदर अस्पताल अधीक्षक डा. आरएन सिंह, डीआईओ डॉक्टर केके कश्यप, डीपीएम रेहान अशरफ, एसएमसी मुस्ताक आजम समेत शिक्षा विभाग डीईओ अशोक कुमार मिश्रा व आईसीडीएस के अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें