ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियादो दिनों से कुर्साकांटा में 45 प्लस का वैक्सीनेशन बंद

दो दिनों से कुर्साकांटा में 45 प्लस का वैक्सीनेशन बंद

कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भारी तबाही मचा रखा...

दो दिनों से कुर्साकांटा में 45 प्लस का वैक्सीनेशन बंद
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 15 May 2021 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भारी तबाही मचा रखा है। प्रत्येक दिन लोग संक्रमित हो रहे हैं। लोगों की जानें जा रही है। इन सबके बीच आम लोगों के जान बचाने को लेकर सरकार द्वारा कोरोना का वैक्सीन युद्धस्तर पर दी रही है। हालांकि वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन को गति प्रदान करने में परेशानी आ रही है। वैक्सीन की कमी के कारण पिछले दो दिनों में 45 प्लस उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन का काम बंद है। खुशी की बात यह है कि 18 प्लस वालों को वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है। कुर्साकांटा प्रखंड की आबादी करीब एक लाख 80 हजार के आसपास है। लेकिन अब तक प्रखंड में विभिन्न सेंटरों पर कुल 17 हजार 71 लोगों को टीका लगाया जा सका है। इनमें दर्जनों लोग दुसरे प्रखंड के भी शामिल हैं। यह आंकड़ा शुक्रवार तक का है। इससे यह पता चलता है कि वैक्सीनेशन काफी कम हुआ हैं। अगर इसी तरह की गति रही तो वैक्सीन देने में करीब एक साल से अधिक समय लग सकता है। पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार 60 प्लस के 6869 लोगों ने पहली डोज तथा 1717 लोगों ने दूसरी डोज ली है। जबकि 45 से 59 उम्र के 5302 लोगों ने पहली तथा 389 लोगों ने दूसरा डोज ली है। स्वास्थ्य विभाग के 1027 लोगों ने पहली तथा 419 लोगों ने दुसरी डोज ली है। इसी तरह 178 फ्रॉन्ट लाइन वर्कर ने पहली तथा 99 ने दूसरी डोज ली है। 226 आईसीडीएस कर्मी ने पहली व 12 ने दूसरी डोज ली है। जबकि 18 से 44 वर्ष के 811 लोगों ने पहला डोज लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें