ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाबेरोजगार युवा-युवतियों को मिली आहार प्रबंधन की जानकारी

बेरोजगार युवा-युवतियों को मिली आहार प्रबंधन की जानकारी

अररिया । निज प्रतिनिधि स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित चार दिवसीय दुधारू पशुओं...

बेरोजगार युवा-युवतियों को मिली आहार प्रबंधन की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 29 Jan 2021 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया । निज प्रतिनिधि

स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित चार दिवसीय दुधारू पशुओं के आधार प्रबंधन पर आधारित प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। मौके पर वरीय वैज्ञानिक डा. एके सिन्हा के हाथों प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। बेरोजगार युवा-युवतियों को यह ट्रेनिंग प्रशिक्षक सह केन्द्र के पशु वैज्ञानिक डा. रत्नेश कुमार चौधरी के द्वारा दी गयी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को दुधारू गाय का आहार प्रबंधन, नवीनतम तकनीक अपनाकर आहार प्रबंधन के जरिये अच्छे मुनाफे लेने के तौर तरीके आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि युवा-युवतियां अपने ही घर में स्थानीय स्तर पर मिश्री दाना तैयार कर सकते हैं। प्रशिक्षण में घर में खुद से बायपास प्रोटीन बनाने के तकनीक, अजोला का महत्व व उत्पादन, पुआल को यूरिया से उपचारित करने के तौर-तरीके के साथ पशु को किस मात्रा में खिलाना चाहिए इसकी जानकारी दी गयी। दुधारू पशुओं में दूध उत्पादन के लिए हरे चारे का महत्व व वर्ष भर हरा चारा किस प्रकार उत्पादन करें इसकी भी तमाम जानकारियां दी गयी। मौके पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे। बता दें कि पिछले दिनों बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के कुलपति डा. आरके सुहाने ने कृषि विज्ञान केन्द्र में युवाओं व युवतियों के लिए रोजगार परख प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें