नरपतगंज। नरपतगंज सुपौल फोरलेन हाईवे पर किरासन तेल डिपो के समीप सोमवार कि सुबह दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में जहां दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं एक ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया। गाड़ी की टक्कर के बाद दोनों गाड़ी के चालक एवं संचालक आपस में बुरी तरह भिड़ गए और मारपीट करनी शुरू कर दी। इस कारण कुछ देर तक हाईवे पर आवागमन भी बाधित रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गिट्टी लदी ट्रक सड़क पर यू-टर्न ले रही थी। इसी दौरान एक सुपौल की तरफ से आ रहे ट्रक ने जाकर सीधी जोरदार टक्कर मार दी। दोनों गाड़ी में काफी क्षति हुई। सुपौल से आ रहे ट्रक का एक ड्राइवर जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए नरपतगंज पीएचसी ले जाया गया। मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष एम ए हैदरी ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया है। आगे की कार्रवाई करने की बात कही।
अगली स्टोरी