ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाभूमि विवाद में दो पक्षो में मारपीट, एक दर्जन घायल

भूमि विवाद में दो पक्षो में मारपीट, एक दर्जन घायल

बथनाहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर पंचायत में भूमि पर कब्जा जमाने को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी डंडे भी चले। इस मारपीट में करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की...

भूमि विवाद में दो पक्षो में मारपीट, एक दर्जन घायल
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 26 Aug 2020 03:53 AM
ऐप पर पढ़ें

बथनाहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर पंचायत में भूमि पर कब्जा जमाने को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी डंडे भी चले। इस मारपीट में करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना पर पहुंची बथनाहा पुलिस ने दोनो पक्षों को शांत करवाया। बताया जा रहा है कि जमीन पर वर्षों से एक पक्ष के लोग जोत आबाद करते आ रहे थे । एक यह भी बता रहा है कि जमीन रैयती खतियानी है। वहीं भूमि पर दूसरे पक्ष के लोग अपनी दावेदारी बता रहा है। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग अपनी अपनी वर्चस्व की पुरजोर अजमाइश की। घटना स्थल पर सदलबल बथनाहा थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। मौके पर एक पक्ष के वर्तमान चैयरमेन रघुवंश यादव ने बताया कि कि यह उनका खतियानी जमीन है जिसमें दूसरे पक्ष द्वारा जबरन बिहार सरकार की जमीन बताकर घर तथा शौचालय बनाना चाह रहा है। भूमि को अपने कब्जे में करना चाह रहा है। रघुवंश यादव ने बताया कि जमीन जोत करने ट्रैक्टर लेकर जमीन पर पहुंचते ही थे कि कुछ लोगों ने ट्रैक्टर रोक मारपीट श्ऋुरू कर दिया इसमें मिठू यादव, रामा शंकर यादव, बिवेकानंद, पप्पू यादव, छोटू यादव , शंकर यादव आदि घायल हो गये। वही दूसरे पक्ष के बद्री ऋषिदेव ने बताया कि बिहार सरकार की जमीन पर जबरन कब्जा करने नहीं देंगे। हम लोग को शौचालय के लिए काफी दिक्कत होती है। जिस कारण हम लोग बिहार सरकार की जमीन में शौचलाय बनाने की तैयारी में जुटे ही थे कि अचानक रघुवंश यादव व अन्य सहयोगियों ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया। इससे बसुवध ऋषिदेव, गुलापचन्द ऋषिदेव, गुलशन ऋषिदेव सहित आदि घायल हो गये । इधर घटना की सूचना पर घटना स्थल पहंुचे नरपतगंच सीओ ने कहा कि जमीन की नापी व कागजात के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें