ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो बदमाश धराये

अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो बदमाश धराये

अररिया। निज संवाददाता अररिया आरएस ओपी पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो बदमाश...

अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो बदमाश धराये
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 01 Feb 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

अररिया। निज संवाददाता

अररिया आरएस ओपी पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उनके पास से एक देसी कट्टा के साथ ही एक चाकू, तीन मोबाइल भी मिली है। यह कार्रवाई अररिया आरएस ओपी पुलिस ने शनिवार की देर शाम रजोखर चौक के समीप की है। गिरफ्तार मो एहतशाम व मो नजीर हयातपुर का रहने वाला है। पुलिस मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है। रविवार को एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मो एहतशाम शातिर बाइक चोर है। बताया गया कि अररिया आरएस ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो तीन दिन से बाइक चोर एहतशाम कट्टा लेकर घूम रहा है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और शनिवार की देर शाम बाइक लेकर रानीगंज की ओर जा रहे एहतशाम को रजोखर बाजार के समीप दबोच लिया गया। बाइक पर हयातपुर गांव का ही मो नजीर था उसे भी गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने पकड़ा गया मो एहतशाम का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। वह शातिर बाइक लिफ्टर है। पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। एसडीपीओ ने कहा कि एहतशाम बाइक चोरी के बाद तेजी से उसका पार्ट्स अलग अलग कर उसे बेच देने में एक्सपर्ट है। बताया कि उसके साथ पकड़ाया मो नजीर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह गिफ्तारी अररिया आरएस ओपी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। देसी कट्टा के साथ बदमाश को पकड़ने के लिए अररिया आरएस ओपी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए एसपी से अनुशंसा की जाएगी। इस मौके पर अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार व अन्य दारोगा मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें