ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररिया29 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ दो गिरफ्तार

29 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ दो गिरफ्तार

कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि एसएसबी 56 वीं वाहिनी ई समवाय डूब्बा टोला के जवानों ने...

29 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ दो गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 01 Feb 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

कुर्साकांटा। निज प्रतिनिधि

एसएसबी 56 वीं वाहिनी ई समवाय डूब्बा टोला के जवानों ने शनिवार को रजौला से तस्करी के 28 बोतल नेपाली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके पर ही एक बाइक को भी जब्त किया है। एसएसबी राजेश्वर बेसरा ने बताया कि स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी के साथ वे गश्ती पर थे तो इसी क्रम में रजौला के निकट दो लोगों को एक बाइक से चैता की और से आते देखा। रोक कर तलाशी लेने पर डिक्की से 28 बोतल नेपाली शराब जब्त किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति बरदाहा थाना क्षेत्र के पोठिया निवासी कृष्ण कुमार ततमा व सोनामणि गोदाम ओपी के रजौला वार्ड संख्या सात निवासी मणि कुमार मंडल था। इधर थानेदार अरुण कुमार राव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े