शराब पीकर हंगामा करे रहे दो गिरफ्तार
कुर्साकांटा के सोनामणि गोदाम में दो युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। सूचना पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार युवक...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 3 Dec 2024 05:46 PM

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सोनामणि गोदाम पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। थानेदार नवीन कुमार ने बताया कि सूचना मिली सोनामणि गोदाम गांव में दो युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पहुंचा तो भीड़ जमा था। दो युवक काफी हंगामा कर रहा है। दोनों युवक को पकड़ कर मेडिकल कराने पर डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार अमोद मंडल पिता राम लोचन मंडल व मुन्ना यादव पिता शिव नारायण यादव सोनामणि गोदाम गांव का रहने वाला बताया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।