ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाआग से ढाई दर्जन घर राख, 15 लाख का नुकसान

आग से ढाई दर्जन घर राख, 15 लाख का नुकसान

जोकीहाट । एक संवाददाता जोकीहाट प्रखंड के बागडहरा पंचायत स्थित गम्हरिया वार्ड नम्बर...

आग से ढाई दर्जन घर राख, 15 लाख का नुकसान
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 06 Apr 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

जोकीहाट । एक संवाददाता

जोकीहाट प्रखंड के बागडहरा पंचायत स्थित गम्हरिया वार्ड नम्बर दो में सोमवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान आग लगने से करीब ढाई दर्जन घर जलकर राख हो गए। अगलगी की इस घटना में अनाज, कपड़ा,जेबरात सहित करीब 15 लाख नुकसान का अनुमान है। घटना की सूचना मिलते ही एक साथ दो अग्निशामक यंत्र गांव पहुंचे। इसके बाद दमकलकर्मी व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इस अग्नि की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मगर इस अगलगी से भारी तबाही मची है। घटना के संबंध मे बताया गया कि खाना बनाने दौरान घर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ग्रामीणों के बीच अफरा तफरी मच गई। कड़ी धूप की तपिश व पछुवा हवा की वजह से आग की लपटें इस कदर तेज हो गई कि लोग किसी तरह से अपना व बाल बच्चों का जान बचा पाए। मगर घर में रखे कोई सामान नहीं निकाल पाए। इसके साथ ही देखते ही देखते लोगों का आशियाना मलवे के ढेर में तब्दील हो गया। अग्नि पीडि़तों में अय्यूब, एकराम, मोसम्मात सायदा, आशिक, मसूद, सउद, सुबहान , धंड़ा, सीमा प्रवीण, मंसूर, मंजर, संजर, अंजर, मोसम्मात सदुरा, नसीम, मतीन, महमूद, असहाबुल, हसीब, मुस्ताक,अवेश, हसनेन, असलम,तैयब, ल्ईक, कौनेन, आरिफ, रउफ, फुरगुन, अनवर आदि शामिल हैं। इधर पंचायत के मुखिया इम्तियाज आलम ने घटना स्थल पर पहुंच कर अग्नि पीड़ितों की स्थिति का जायजा लेते हुए सीओ से अविलंब राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं सीओ अशोक कुमार ने बताया कि अग्नि पीड़ितों की स्थल जांच करने के बाद सूची तैयार करने के लिए हल्का कर्मचारी को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि अग्नि पीडि़तों मे उपलब्ध राहत सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें