Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTribute to Former PM Manmohan Singh by Congress Leaders and Public

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को ले श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

बड़ी संख्या में कांग्रेसी एवं आम लोगों ने की दी श्रद्धांजलि द्विजदेनी स्मारक उच्च

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 28 Dec 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on

बड़ी संख्या में कांग्रेसी एवं आम लोगों ने की दी श्रद्धांजलि द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में भी छात्रों व शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि

फारबिसगंज, निज संवाददाता।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के याद में शनिवार को स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन के प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओं के अलावे आम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने एक स्वर से पूर्व प्रधानमंत्री के आर्थिक सुधार की चर्चा कर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं में अनिल सिन्हा, शाद अहमद,मंगलचंद अग्रवाल,शकंर प्रसाद साह,श्री ठाकुर,अम्बरीश राहुल,यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू,एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, दिलीप पासवान, सुनील कुमार, मोहम्मद आफताब, संजीव शेखर, कंचन विश्वास, इस्तेखार माही, मदन अग्रवाल, पवन ठाकुर, मनोज साह, सलाउद्दीन आजाद, मो. सत्तार, अमन रजा, मदन कनोजिया, राजू यादव, सुनील दास आदि मौजूद थे। सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू तथा संचालन प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव ने किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मोहन मनमोहन सिंह भारतीय राजनीति के एक सशक्त हस्ताक्षर थे। एवं उनकी ख्याति सदैव लोगों के जेहन में जिंदा रहेगा तथा उनकी आर्थिक नीति ही देश को आर्थिक रूप से सशक्त करेगा और प्रगति पथ पर ले जाएगा। वहीं दूसरी ओर स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में भी छात्रों एवं शिक्षकों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए 5 मिनट का मौन धारण रखा तथा उन्हें याद किया । इस मौके पर प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ,शिक्षकों में संजीव कुमार ,चंदन सौरभ, सुधीर कुमार, कल्पना कुमारी, पुष्पा कुमारी ,चंद्रगुप्त महतो, क्रांति कुमार ,अनवर राज, निरंजन कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी गण के अलावे छात्र एवं छात्राएं शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें