Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाTragic Drowning Incident in Farbisganj One Child Dead Another Seriously Injured

पोखर में डूबे दो बच्चे, एक की मौत दूसरेकी स्थिति गंभीर

फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज के अमहारा स्थित एक पोखर में दो बच्चे डूब गये।

पोखर में डूबे दो बच्चे, एक की मौत दूसरेकी स्थिति गंभीर
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 3 Nov 2024 12:08 AM
share Share

फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज के अमहारा स्थित एक पोखर में दो बच्चे डूब गये। इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतक 10 वर्षीय आकाश कुमार मधुबनी खैरखां वार्ड संख्या आठ निवासी धीरज मंडल का बेटा था। आकाश स्थानीय चिल्ड्रन एकेडमी में क्लास 2 का छात्र था। वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। दीपावली में वह घर आया था। वहीं गंभीर अवस्था में रेफर किये गये दस वर्षीय बालक शिवम कुमार अमहारा वार्ड संख्या 10 निवासी गंगा मंडल का बेटा है। ग्रामीणों ने बताया कि मधुबनी पोखर में सभी बच्चे नहा रहे थे एवं वहां कुछ मवेशी भी पानी में तैर रहा था। भैंस के साथ तैरने के ही चक्कर में बच्चे डूब गए। गंभीर अवस्था में दोनों को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक अली अकबर ने एक को मृत घोषित कर दिया । जबकि दूसरी की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया। खास बात ये कि मृतक बच्चे को जब वापस घर ले गया तो हिचकी की आशंका उस बच्चे को फिर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने दोबारा मृत घोषित कर दिया। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए अस्पताल में हंगामा करते हुए चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतक परिजन एवं ग्रामीणों ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा ठीक ढंग से बच्चे की जांच नहीं की गई वरना मौत के बाद बच्चों में सुगबुगाहट और हिचकी क्यों आता । अस्पताल में मुख्य रूप से बबलू मंडल, रूपेश मंडल, जितेंद्र मंडल, रामानंद मंडल, शंकर, सुनील मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे । इधर मौत की सूचना पर भाजपा ओबीसी के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल, धर्मेंद्र साह, प्रदीप साह, शिवनारायण मंगल, मुन्ना मंडल, श्याम मंडल, किरण साह, रोशन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मृतक परिजन के आवास पर पहुंचकर उन्हें सान्त्वना दी एवं मुआवजा की मांग की। इस मौके पर दिलीप पटेल ने सीओ एवं अन्य अधिकारियों को दूरभाष पर इसकी सूचना देते हुए मृतक बच्चे के आश्रितों को 10 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है। इधर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि इस मामले में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की है। शिकायत मिलने पर जांच होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें