ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाट्रैक्टर व ट्रक की पार्किंग से आवागगन बाधित

ट्रैक्टर व ट्रक की पार्किंग से आवागगन बाधित

बथनाहा-फारबिसगंज मुख्य मार्ग पर रेलवे स्टेशन के समीप मक्का लदे ट्रकों व ट्रेक्टरों का अवैध रुप से पार्किंग किये जाने से जहां आवागमन बाधित हो रही है वहीं दुर्घटना की भी आशंका बढ़ी है। पार्किंग किये...

ट्रैक्टर व ट्रक की पार्किंग से आवागगन बाधित
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 09 Jun 2020 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

बथनाहा-फारबिसगंज मुख्य मार्ग पर रेलवे स्टेशन के समीप मक्का लदे ट्रकों व ट्रेक्टरों का अवैध रुप से पार्किंग किये जाने से जहां आवागमन बाधित हो रही है वहीं दुर्घटना की भी आशंका बढ़ी है। पार्किंग किये जाने से राहगीरों व अन्य छोटी-बड़ी वाहनों के आवागवन में काफ़ी परेशानी हो रही है । स्टेशन के करीब मुख्य मार्ग के किनारे धर्मकांटा बनाया गया है। यहां मक्का व्यापारियों द्वारा मक्का लदा ट्रैक्टरों व ट्रकों की मापी होती है मापी के बाद व्यापारी बथनाहा रेलवे स्टेशन रेक प्वाइंट ले जाते है और मालवाहक ट्रेनो में लोड करवा कर बाहर बडे शहरों व दूसरे राज्यो के लिये भेजते हैं। रेल विभाग के पास काफ़ी भूमि पडी है इसके बावजूद ट्रैक्टर व ट्रक मुख्य मार्ग पर घंटों खड़ी रहती है इससे जाम की समस्या हो रही है। साथ ही बताते चलें कि इस मुख्य मार्ग से हमेशा अधिकारियों की आवाजाही होती रहती है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान आकृष्ट नहीं होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें