ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की दबकर मौत, दोनों चचेरा भाई
नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड व फुलकाहा थाना क्षेत्र स्थित मानिकपुर पंचायत के भवानीपुर...

नरपतगंज । (ए.सं.)
नरपतगंज प्रखंड व फुलकाहा थाना क्षेत्र स्थित मानिकपुर पंचायत के भवानीपुर के समीप खेत जोतकर लौटने के क्रम में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलट जाने से दो युवकों की दबकर मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये। दोनो मृतक सुपौल जिले के बलुवा बाजार थाना अंतर्गत परसा पंचायत के कुसहर वार्ड संख्या 11 निवासी रामसेवक मुखिया का 19 वर्षीय बेटा इंद्रजीत कुमार व विशेश्वर मुखिया का 18 वर्षीय बेटा सुनील कुमार शामिल हैं। घायल में अनंतदेव मुखिया इसी गांव के विद्यानंद मुखिया का बेटा है। घटना के बाद कोहराम मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तीनों को नरपतगंज अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने इन्द्रजीत मुखिया व सुनीत कुमार को मृत घोषित कर दिया। अनंतदेव मुखिया का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, सीओ शंभू प्रकाश अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार सुपौल जिले के कुसहर निवासी रामसेवक मुखिया का बेटा इंद्रजीत कुमार सोमवार सुबह अपने चचेरे भाई सुनील कुमार सहित दो युवक के साथ खेत जोतने के लिए गया था। दोपहर के समय खेत जोत कर घर वापस लौटने के क्रम में फुलकाहा थाना क्षेत्र के भवानीपुर वार्ड संख्या 03 के समीप ट्रैक्टर गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गईं। ट्रैक्टर में दबने से दोनों युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताते चलें कि जिस जगह पर घटना घटित हुई है वह अररिया जिला है लेकिन वहां से महज 50 कदम की दूरी पर सुपौल जिले का कुसहर पंचायत है। यहां के अधिकतर लोगों का जगह जमीन अररिया तथा सुपौल जिले में रहने के कारण दोनों तरफ आना जाना रहता है। गांव में एक साथ दो मौत के बाद कुसहर गांव में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामले की पुष्टि करते हुए फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा गया है। परिजनों के दिए आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीओ शंभू प्रकाश ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित सहायता मुहैया कराई जा रही है।
