अररिया। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये गुरूवार से सदर अस्पताल के मीटिंग हॉल में प्रशिक्षित नर्सों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। केयर इंडिया की ओर से शुरू किये गये। इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षित स्टाफ नर्स अपने ब्लॉक में जाकर संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे। ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल सके। सदर अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले के हर क्षेत्र में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना है। ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता संसाधन व उपकरण की उपलब्धता जैसे बीपी मशीन, हीमोग्लोबिन जांच के तौर तरीके आदि की जानकारी देना है। मौके पर डीपीएम रेहान अशरफ, केयर इंडिया के प्रणा चक्रवती, रमन कुमार, मनीषा कुमारी, दीपिका कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, रीता कुमारी, उषा कुमारी, सरिता कुमारी, पूनम सिन्हा आदि मौजूद थे।
अगली स्टोरी